कासगंज। लगातार सुर्ख़ियों में छाए लिटिल दानिश कासगंज के अलीगंज पहुंचे सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बना चुके मशहूर इन्फ्लुएंसर लिटल दानिश ने रविवार को अलीगंज में अपना अठाईसवां मीट-अप आयोजित किया। जैसे ही ख़बर फैली कि दानिश इस इलाके में मीट-अप करने वाले हैं, फैन्स में उत्साह देखने लायक था।
लोग दूर-दराज़ से सिर्फ उन्हें देखने और मिलने पहुंचे। जगह-जगह पर फैन्स की भीड़ जमा हो गई और शोर-गुल, तालियों और नारों से पूरा माहौल गूंज उठा।
मीट-अप के दौरान लिटल दानिश ने अपने चाहने वालों से मुलाक़ात की, तस्वीरें खिंचवाईं और उनके सवालों का जवाब भी दिया। लोगों ने बताया कि दानिश की सादगी और अपनापन ही उन्हें खास बनाता है।
इस मीट-अप के साथ लिटल दानिश ने अपने सफ़र का एक और मुकाम पार कर लिया है। उन्होंने फैन्स को धन्यवाद देते हुए कहा। आप सभी का प्यार ही मुझे आगे बढ़ाता है। हर मीट-अप मेरे लिए यादगार होता है और मैं आगे भी ऐसे ही आप सबसे मिलता रहूँगा।
कार्यक्रम के अंत तक भीड़ लगातार बढ़ती रही और अलीगंज का माहौल पूरी तरह से फैन फेस्टिवल में बदल गया। इतनी कम उम्र में लिटिल दानिश ने काफी कामयाबी हासिल करी है 6 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स लिटिल दानिश के लखनऊ के साथ कासगंज की जनता ने किया सपोर्ट देखने को मिली भारी भीड़ कासगंज के फैंस हुए खुश लिटिल दानिश को देखकर कासगंज की जनता हुई खुश।
